newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मीडिया कर्मी के भेष में पहुंचे तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

मेडिकल जांच के लिए दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या

प्रयागराज (शादाब अनवर)। मीडिया कर्मी बन कर पहुंचे तीन हमलावरों ने शनिवार रात कॉल्विन अस्पताल परिसर में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए पुलिस दोनों भाइयों को रात करीब दस बजे अस्पताल पहुंची थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुराने शहर के चकिया में तोड़फोड़ और गाड़ियों पर पथराव शुरू हो गया। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस भारी सिक्योरिटी में अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। गेट के पास अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत करने लगे, तभी दोनों को गोली मार दी गई। करीब नौ राउंड फायर किए गए।

जताई थी हत्या की आशंका~ साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। जेल से बाहर पुलिस वैन में लाए जाते समय उसने मीडिया से कहा, ‘हत्या, हत्या।’ जब उससे पूछा गया कि पुलिस वैन में सेफ्टी है, डर क्यों लग रहा है? तो उसने कहा ‘मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है, हत्या करना चाहते हैं।’

प्रयागराज के बॉर्डर सील~
अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दी गई। पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए।

2019 से जेल में था अतीक अहमद~
सपा से पूर्व सांसद अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।

कैमरे में भी कैद हुई पूरी वारदात~ हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। दोनों पर फायरिंग की पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। हमले में घायल पुलिस कांस्टेबल मान सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्टर बनकर आए हमलावर~
सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन हमलावर एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे।बाइक सवार आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। तीन पिस्टल, एक कैमरा और एक माइक आईडी भी बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने नाम, पते बताने के साथ ही हत्या का कारण अपने नाम का खौफ फैलाना बताया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment