newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नामांकन के दौरान अचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

बिजनौर। नगर निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को कई दिग्गजों ने अपने समर्थकों के साथ आरजेपी इंटर कॉलेज पहुंचकर नामांकन कराया। इस दौरान कई प्रत्याशी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ के साथ नामांकन केंद्र पहुंचे। भाजपा की इंदिरा सिंह, समाजवादी पार्टी की स्वाति वीरा, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी एकता रानी सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

उत्तर प्रदेश में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में बिजनौर जिले की सभी 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत में 4 मई को वोट डाले जाएंगे। लिहाजा नामांकन का आखिरी दिन सोमवार 17 अप्रैल होने के कारण सुबह से ही आरजेपी इंटर कॉलेज में नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ. बीरबल सिंह की पत्नी इंदिरा सिंह, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक रुचि वीरा की बेटी स्वाति वीरा, कांग्रेस प्रत्याशी एकता रानी सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

आचार संहिता तार तार ~ नामांकन के दौरान चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को भारी पुलिस बल तैनात तो था लेकिन चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कराया जा सका। नामांकन केंद्र में प्रत्याशी व उसके प्रस्तावक को अंदर जाने की चुनाव आयोग की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई।कई दिग्गज एक दर्जन से ज्यादा समर्थकों की भीड़ लेकर नामांकन केंद्र व कक्ष में घुसे।

अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी ~ बिजनौर सदर सीट पर अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की निवर्तमान चेयरपर्सन रुखसाना परवीन को पहले सपा से टिकट दिया गया। यहां खुशियां मनाई जा रही थीं। इस बीच उनका टिकट काट कर पूर्व विधायक आजम खान की करीबी रुचि वीरा की बेटी स्वाति वीरा को प्रत्याशी बना दिया गया। निवर्तमान चेयरपर्सन रुखसाना परवीन अब रालोद के सिम्बल पर चुनाव मैदान में हैं। एकाएक टिकट काटने को लेकर उनके पति शमशाद हुसैन काफी नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ा देते, लेकिन आयातित प्रत्याशी मंजूर नहीं।

Posted in , ,

Leave a comment