पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया पर्चा
लखनऊ। बीजेपी से टिकट न मिलने से आहत लखीमपुर खीरी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने अपना पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल कर दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा भी दे दिया।

17 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन नगर पालिका लखीमपुर अध्यक्ष पद के लिए कराया। समाजवादी पार्टी से रमा बाजपेई, भारतीय जनता पार्टी से पुष्पा सिंह, कांग्रेस से लता बाजपेई और बसपा से मंजू मिश्रा ने नामांकन कराया। वहीं टिकट न मिलने से आहत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने बीजेपी से इस्तीफा देकर अपना पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल कर दिया।
सभी प्रत्याशी जीत के प्रति आश्वस्त है और अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने कहा कि नगर में विकास की गंगा बहा देंगे और महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। शहर में आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी। जल, सड़क, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सदर विधायक योगेश वर्मा ने बीजेपी की जीत का दावा किया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा बाजपेई ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा और नगर की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। शहर की नाली, सड़कें, बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और शहर को चमकायेगे।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव ने कहा कि “निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरकर जीत हासिल करेंगे और नगर में विकास की गंगा बहाएंगे। “मैं तीन बार बीजेपी जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष भी रही हूं, लेकिन बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया।
Leave a comment