आजादी का अमृत महोत्सव, अमावस्या पर किया गया यज्ञ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के लिए योगा टीचर ट्रेनिंग का शुभारंभ
बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के लिए योगा टीचर ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। कलक्ट्रेट के पीछे देवलोक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में इस दौरान यज्ञ के द्वारा परमात्मा से प्रार्थना की गई। साथ ही आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए आयोजित गोष्ठी में सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन जनपद के जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी बीआर पाल एवं कोषाध्यक्ष राम सिंह पाल, आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वैध अजय गर्ग एवं जिला अध्यक्ष ओपी राणा के द्वारा आगामी 21 जून 2023 के लिए योगा टीचर तैयार करने तथा योग क्लास प्रारंभ करने के लिए यज्ञ द्वारा परमात्मा से प्रार्थना की गई। आने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए एक गोष्ठी की गई, जिसमें सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया और कहा यदि हम सब लोग एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तो और अच्छे परिणाम मिलेंगे।

इस अवसर पर इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी धार्मिक संगठनों का उद्देश्य समाज को बिना किसी औषधि के स्वस्थ करना है। हमें आपस में मतभेद भुलाकर एक साथ मिलकर कार्य करना है। सभी का उद्देश्य एक है। आज के कार्यक्रम में जेपी शर्मा, प्रीतम सिंह, कुमारी नेहा सहरावत, पंडितराम, अवतार शर्मा उपस्थित रहे।

अंत में मंदिर के प्रबंधक एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संरक्षक देवेंद्र चौहान द्वारा प्रसाद वितरण किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उनकी पत्नी तारेशवरीदेवी भी उपस्थित रही।
Leave a comment