newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगर निगम चुनाव: पार्टी प्रत्याशियों पर भारी निर्दलीय अमित कुमार यादव

तख्ता पलट उम्मीदवारों के रूप में उभर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी

लखनऊ। न्यू हैदरगंज वार्ड 20 नगर निगम चुनाव में इन दिनों निर्दलीय प्रत्याशी तख्ता पलट उम्मीदवारों के रूप में उभर रहे हैं। जहां एक ओर हर वार्ड में चुनावी दंगल शुरू हो गया हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी उम्मीदवारों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी समस्या बने हैं। नगर निगम चुनाव में इस बार का परिणाम क्या रहेगा। यह कयास अभी से लगने शुरू हो गए हैं।

जहां कुछ दिन पहले तक समाजवादी पार्टी किसको टिकट देगी, चर्चाएं थी लेकिन पार्टी ने न्यू हैदरगंज से पार्टी ने किसी को भी साईकल का सिम्बल नहीं दिया है वहीं अब भाजपा भी टक्कर में आ चुकी है। टिकट वितरण के बाद बदले समीकरणों से अब मुकाबला कहीं भी आसान नहीं रह गया है। कांटे की टक्कर में कोई भी बाजी मार सकता है। निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव को जहां कुछ वार्डों में बागियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भाजपा को थोड़े ज्यादा वार्डोंं में बागियों की मुसीबत झेलनी पड़ रही है। कुल मिलाकर यह माना जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों को इस बार निर्दलियों से कड़ी टक्कर मिल रही है और चुनाव मैदान में डटे बागी उम्मीदवार पार्टी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड नं-20 की जनता का दावा है कि सबसे जोरदार निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव की सीधे टक्कर भाजपा के प्रत्याशी विनोद यादव से दिखाई पड़ रही है।

Posted in , ,

Leave a comment