08 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालकवि कर सकेंगे काव्यपाठ
07 मई, 2023 रविवार को बाल काव्यपाठ का आयोजन
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, अमेरिका इकाई का बाल कवि सम्मेलन
भारत और अमेरिका के बालकवि कर सकते हैं प्रतिभाग

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति की अमेरिका इकाई की ओर से 07 मई, 2023 रविवार को एक बाल काव्यपाठ का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, अमेरिका इकाई की ओर से बताया गया कि इस बाल काव्यपाठ में 8 से 18 वर्ष आयु वर्ग के भारत और अमेरिका के बालकवि प्रतिभाग कर सकते हैं।
कविता का विषय कोई भी हो पर हिंदी में ही होनी चाहिए।
ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन करें।
कार्यक्रम की तारीख : May 7th, रविवार 2023
कार्यक्रम का समय :
भारत में – रात 8.00 pm
कैलिफोर्निया अमेरिका में – सुबह 7.30 am (PST)
प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन फार्म भरकर अवश्य भेजें।
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 01 मई 2023 है।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए इस लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी भरें—https://forms.gle/cP9QgVFVQ5x3RpB88
Leave a comment