newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है ईद-उल-फितर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दीं  ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिलावासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों की ओर से की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति और समृद्धि आए।

उन्होंने कहा कि ईद का यह पर्व परस्पर प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बड़े का भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद, वास्तव में सामाजिक समरसता का त्योहार है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर का पवित्र त्योहार समाज में अमन-चैन, भाईचारा, साम्प्रदायिक सद्भाव को और अधिक बलवती बनाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment