newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बसपा सुप्रीमो नहीं करेंगी किसी भी जिले में चुनावी रैली

दूसरे चरण के लिए बीएसपी ने जारी की महापौर पद के सात प्रत्याशियों की सूची

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए महापौर पद के सात प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी कर दी। सूची के अनुसार लखनऊ नगर निगम में महापौर के लिए रंजन निषाद पार्टी उम्मीदवार होंगे जबकि मेरठ में हसमत अली, शाहजहांपुर में शागुफ्ता अंजुम, अयोध्या में राममूर्ति यादव, गाजियाबाद में निसारा खान, अलीगढ़ में सलमान शाहिद और बरेली नगर निगम में युसुफ खान को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

नगर निकाय चुनाव के प्रचार अभियान से बसपा सुप्रीमो मायावती दूर ही होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि वह किसी भी जिले में रैली नहीं करेंगी। इस बार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और समन्वयक पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। वैसे भी बसपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा है, क्योंकि वह चुनाव पहली बार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन हो चुके हैं। पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। बसपा ने महापौर पद पर 60 प्रतिशत मुस्लिम प्रत्याशी घोषित कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। बसपा मुस्लिम-दलित गठजोड़ के आंकड़े से ही मैदान में हैं। चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू हो गए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment