newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेस्क्यू उपकरणों से लैस गुलदार सुरक्षा एक्सप्रेस करेगी चहल कदमी

06 रैपिड रिस्पांस टीम में 30 सदस्य शामिल

गुलदार से निपटने को जंगलों में उतरी वन विभाग की फौज

बिजनौर। जनपद में बढ़ रही मानव गुलदार संघर्ष की स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने एवं जनमानस में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु रेस्क्यू उपकरणों से सुसज्जित एवं प्रचार सामग्री के साथ बिजनौर वन प्रभाग की गुलदार सुरक्षा एक्सप्रेस रवाना की गई।

जनपद की सभी रेंज -बिजनौर, चांदपुर, नजीबाबाद, धामपुर, नगीना एवं अमानगढ़ हेतु 06 गुलदार सुरक्षा एक्सप्रेस रवाना की गई। इन सभी गुलदार सुरक्षा एक्सप्रेस में पांच पांच सदस्य की 06 रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं। इन टीम को मानव वन्यजीव द्वन्द से निपटने में कारगर उपकरण जैसे बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, सर्च लाइट, स्मार्ट स्टिक, खावड़, ख़ुखरी एवं कैमरा ट्रैप, रस्सी जाल आदि से सुसज्जित किया गया है। यह टीम गुलदार की सूचना पर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगे।

गुलदार सुरक्षा एक्सप्रेस रवाना करते हुए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बिजनौर द्वारा रेस्क्यू दलों को ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि इस समय गन्ना एवं गेहूं की कटाई अंतिम चरण में है। ग्रामीण लोग शाम के समय खेतों में काम करने के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान वन्य जीव भी अपने स्वभाव के अनुसार रात्रि में विचरण हेतु निकलते हैं, जिस कारण कई जगहों पर मानव वन्य जीव द्वन्द की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थितियों में लोगों को वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों से निपटने हेतु उनको पंपलेट वितरण कर तथा लोगों के साथ बैठकर करके मंदिर मस्जिद से अनाउंस करा कर मुनादी कराकर जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस दिशा में सभी दल प्रभावी रूप से कार्य करें। प्रभागीय निदेशक द्वारा एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, जो 24×7 संचालित रहेगा साथ ही सभी रेंज अधिकारियों के मोबाइल न सार्वजनिक किये गए।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह एसडीओ बिजनौर, अंशुमान मित्तल एसडीओ नजीबाबाद, रेंज अधिकारी बिजनौर तथा नजीबाबाद उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment