newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पत्रकारों ने शोक सभा कर अर्पित की श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार व शायर सैय्यद हसनैन नक़वी का निधन

बिजनौर। दैनिक इंक़लाब उर्दू के जिला प्रभारी सैय्यद हसनैन नक़वी का ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया है। उनके देहांत से मीडिया जगत में शोक व्याप्त हो गया। प्रेस क्लब ने साथी के अचानक चले जाने पर आपातकालीन सभा कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मूलरूप से अमरोहा जिले के रहने वाले हसनैन नक़वी एक लम्बे समय से बिजनौर के मोहल्ला क़ाज़ीपाडा में रह रहे थे। वह पत्रकार के साथ अच्छे शायर भी थे। बीती रात वह अलीगढ़ गए थे, जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी। वह अपनी बेटी को अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए गए थे।

वरिष्ठ पत्रकार व शायर सैय्यद हसनैन नक़वी (फाइल फोटो)

इस संबंध में पालिका बाजार में प्रेस क्लब की एक सभा ज्योति लाल शर्मा की अध्यक्षता व वसीम अख्तर के संचालन में संपन्न हुई। इस दौरान श्री नकवी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। शोक सभा में अनुज शर्मा, कमरूदीन फारूकी, मरगूब रहमानी, इफ्तखार मलिक, रमन खन्ना, गौरव वर्मा, शकील अहमद, मुनव्वर सोनू, कमल कुमार, संजीव भुईयार, आबिद रज़ा, राजनारायण कौशिक, तुषार वर्मा, फईम शेख, नीरज कुमार पाल, अनुज चौधरी, नसीम मलिक, मुशब्बर झालू समेत तमाम पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Posted in , ,

Leave a comment