newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जेष्ठ माह के सभी मंगलवार को बुक हो चुके हैं श्रृंगार, भक्त कर रहे हैं अपनी बारी का इंतजार

हनुमान जी के दरबार में हुआ विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

चिंताहरण हनुमानजी के श्रृंगार के साथ ही गूंजे जयकारे और लगे भण्डारे

मलिहाबाद/लखनऊ। सेवा ही धर्म को चरितार्थ करते हुए श्री गोपेश्वर गौशाला परिवार बड़े ही धूमधाम के साथ जेष्ठ माह के मंगलवार मना रहा है। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर भंडारा आयोजित किया गया। बड़े मंगलवार को क्षेत्र में गोपेश्वर गौशाला में राजा स्वरूप विराजमान चिंताहरण हनुमान जी के दरबार में विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिंताहरण हनुमानजी का दिव्य और मनमोहक श्रृंगार किया गया और फिर हनुमत भण्डारे का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर वहाँ पर पल रही गायों की पूजा की गई। क्षेत्र भर में गांवों के मंदिरों पर सुंदरकांड और भण्डारे का आयोजन किया गया।

पाठकगंज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे में आम आढ़तियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इसी तरह भतोईया गांव में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र में सैकड़ों जगह पर प्रसाद का वितरण हुआ। गोपेश्वर गौशाला में सुन्दरकाण्ड पाठ सहित विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़े मंगल के अवसर पर श्री गोपेश्वर गौशाला में गायों को हरा चारा देकर गोभोज जीव भोज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जिला गौसेवा प्रमुख व गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, पंकज गुप्ता परिवार सहित सम्मिलित हुए। उमाकांत गुप्ता ने बताया कि जेष्ठ के प्रत्येक मंगलवार को भक्तों द्वारा हनुमानजी को नए वस्त्र और श्रृंगार की व्यवस्था की जा रही है। बारी बारी से भक्त अपने मंगलवार का इंतजार कर रहे हैं। जेष्ठ माह के सभी मंगलवार को श्रृंगार बुक हो चुके हैं। प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और दिव्य भंडारा आयोजित कर हनुमत वंदना की जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment