स्टोन क्रेशर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की उत्तराखंड से आने वाले ओवरलोड खनन वाहनों पर रोक लगाने की मांग, डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन
उत्तराखंड से आ रहे ओवरलोड खनन वाहन!
बिजनौर। स्टोन क्रेशर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम एसपी से जनपद में उत्तराखंड से आने वाले खनन सामग्री के ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उक्त वाहन बिना प्रपत्रों के जनपद में प्रवेश कर रहे हैं।

स्टोन क्रेशर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी नीरज जादौन को ज्ञापन दिया गया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 28 अप्रैल 2023 से खनन सामग्री के ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। इस कारण ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल होने से स्टोन क्रेशर बंद हो गए।

आरोप लगाया कि इसके बावजूद उत्तराखंड के काशीपुर से ओवरलोड और बिना प्रपत्रों के खनन वाहनों का संचालन जारी है। ज्ञापन में थाना रेहड़, अफजलगढ, शेरकोट, स्योहारा और नूरपुर पुलिस को निर्देश देकर उक्त वाहनों का संचालन बंद कराने मांग की गई।

ज्ञापन देने वालों में संजीव बंसल, तालिब अहमद, रफीक अंसारी, धर्मेंद्र, राजदीप, कुलवीर, वीर सिंह, राजीव चौहान आदि शामिल थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी नीरज जादौन ने इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Leave a comment