newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कांग्रेस प्रत्याशी जीनत पठान और एक अन्य की गिरफ्तारी पर 15 मई तक रोक

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान लखनऊ में गिरफ्तार

लखनऊ। जिला बिजनौर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान को लखनऊ पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। चार मई को निकाय चुनाव मतदान के दौरान बिजनौर जिले के चांदपुर में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी/समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। तभी से शेरबाज पठान फरार चल रहे थे।
बताया गया है कि थाना चांदपुर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक के नेतृत्व में चार सदस्यीय पुलिस टीम कल से लखनऊ में डेरा डाले हुए थी। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस कार्यालय के पास बिजनौर जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान एक पान की दुकान पर पान खाने के लिए पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण रामअर्ज ने शेरबाज पठान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

04 मई को बिजनौर के चांदपुर में निकाय चुनाव मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जीनत पठान के पति शेरबाज पठान और भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता उर्फ राकी के बीच मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हाईकोर्ट इलाहाबाद ने कांग्रेस प्रत्याशी जीनत पठान और एक अन्य की गिरफ्तारी पर 15 मई तक रोक लगा दी है। अब जीनत पठान मतगणना में उपस्थित रह सकेंगी। विकास गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने प्रत्याशी जीनत पठान उनके पति सहित 31 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Posted in , , ,

Leave a comment