newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बिजनौर रोडवेज परिसर का मामला

मामूली कहासुनी पर रोडवेज कर्मचारियों ने यात्री को जमकर पीटा

बिजनौर। मामूली कहासुनी के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने यात्री की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित यात्री की तहरीर पर थाना कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर बिजनौर के रोडवेज बस अड्डे पर शुक्रवार शाम यात्री से मामूली कहासुनी को लेकर कर्मचारी आग बबूला हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी ने पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसमें रोडवेज कर्मी एक यात्री को घेरकर पिटाई कर रहे हैं। यही नहीं उसे घसीट कर रोडवेज परिसर के एक कमरे में ले जा रहे हैं। यात्री छटपटाता हुआ हमलावर रोडवेज कर्मचारियों के चंगुल से छूटने का प्रयास कर रहा है।

रोडवेज परिसर में मौजूद कई लोग अपने मोबाइल फोन से घटना की वीडियो बना रहे हैं लेकिन पीड़ित को बचाने का प्रयास कोई नहीं कर रहा।
पीड़ित यात्री ने घटना की तहरीर थाना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Posted in , ,

Leave a comment