राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दे
बिजनौर। राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0 जनपद शाखा बिजनौर की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की मांग करते हुए निदान की मांग की गई। बाद में संबंधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया।

वाहन बाहर, गैराजों में रखा है लिपिकों का सामान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सरकारी वाहन खड़े करने हेतु गैराज बनाये गये थे। बताया गया है कि उन गैराजों में कुछ लिपिकों का सामान रखा हुआ है। बैठक में उक्त गैराजों को खाली कराने की मांग करते हुए कहा गया कि यदि खाली होना सम्भव न हो तो टीन शेड के गैराज बनवाए जाएं, ताकि वाहनों को बरसात में न खड़ा करना पड़े।

15 वर्ष पुराने ऑफ रोड खड़े वाहनों को करें नीलाम
बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बिजनौर के समस्त वाहन चालकों को शासनादेश संख्या 1551/18-02-12-47 एम0पी0/10 के अनुसार ग्रीष्म कालीन वर्दी एवं शीत कालीन वर्दी जूता/कम्बल/छाता सभी वाहन चालकों को दिलाने की मांग की गई। इसी के साथ सीएमओ से अनुरोध किया गया कि महानिदेशालय के पूर्व प्रेषित परिपत्र संख्या 12फ/1112-14 दिनांक 21-06-2012 एवं परिपत्र संख्या-12फ/1364-249 दिनांक 19-07-2012 का अवलोकन करने का कष्ट करें। जनपद बिजनौर के प्रा०स्वा० केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला क्षय रोग अधिकारी के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकारी ड्राईवर सेवा नियमावली (द्वितीय संशोधन) 2011 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से वाहन चालक के पद पर 20 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति करने की कृपा करें। बैठक में यह भी कहा गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर के अधीन 15 वर्ष पुराने ऑफ रोड खड़े वाहनों को निष्प्रयोज्य कराने की कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्हें नीलाम कराते हुए नए वाहनों को लाने हेतु विभागीय कार्यवाही की जाए। इसके अलावा वाहन चालकों को वाहनों से सम्बन्धित 25 लॉग बुक दिलाने की मांग की गई।
बैठक में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप संख्या 12फ / 151-3 दिनांक 28-06-2013 एवं शासनादेश संख्या वे-आ0-02-1140/10-2017-14/2001 टी०सी० दिनांक 23-01-2008 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत वाहन चालक नरेश कुमार को 09 वर्ष पर मिलने वाले द्वितीय ग्रेड प्रोन्नति वेतनमान अनुमान्य कराने की मांग की गई। मांगों के क्रम में वाहन चालकों को ग्रेड प्रोन्नति वेतनमान का एरियर का भुगतान शीघ्र कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना पर कार्यरत सुशील कुमार वाहन चालक को 15 वर्ष पर मिलने वाला तृतीय ग्रेड प्रोन्नति वेतनमान अनुमान्य कराने, श्रीराम पाल सिंह सेवानिवृत्त वाहन चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना के सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या एम०ई०डी० 465375 के 90 प्रतिशत का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मानवीर सिंह ने की जबकि संचालन जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में फ्रैंक आसकिन, मनचंदा, नरेंद्र, अमित मल्होत्रा, मानवीर, जबर सिंह, राजीव, प्रदीप, ललित, वीर सिंह, हरपाल, विजयपाल सिंह वाहन चालक संघ कार्यालय अध्यक्ष समेत जनपद बिजनौर के अधिकांश/सदस्यों तथा पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
Leave a comment