डीडीपीएस बिजनौर की छात्रा माही ने हासिल किए 12वीं में 96.8% अंक
डॉक्टर बन कर समाजसेवा करेगी इंजीनियर पुत्री माही
बिजनौर। बैराज कॉलोनी सिंचाई विभाग इंजीनियर महासंघ के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार की सुपुत्री माही जरोवर ने 12वीं की परीक्षा में 96.8% अंक प्राप्त कर बिजनौर जनपद व अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। डीडीपीएस बिजनौर की छात्रा का उद्देश्य डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना है।

माही जरोवर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल डीडीपीएस बिजनौर के शिक्षकों व माता-पिता को देते हुए कहा कि मैं आगे पढ़ कर डॉक्टर बनूंगी और समाज की सेवा करूंगी। मुझे समाज की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है और मैं आगे भी इसी तरह टॉप करती रहूंगी। इस मौके पर इंजीनियर मनोज कुमार ने कहा कि मुझे अपनी बिटिया पर बहुत गर्व है और इससे छोटे दोनों बच्चों को भी है। वह इसी तरह उनको भी पढ़ाएंगे और समाज की सेवा करने की जिम्मेदारी देंगे। माही की मम्मी प्रिया सिंह का कहना है कि अपनी बेटी पर मुझे बहुत गर्व है। वह बचपन से काफी होनहार थी, पढ़ने में बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि वह दूसरी बिटिया व बेटे को भी इसी तरह आगे बढ़ने का मौका देंगी। इस बीच माही के घर पर बधाई देने को लोगों का तांता लगा हुआ है।
Leave a comment