newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भजन संध्या

धामपुर में सुनारों वाले शिव मंदिर मेढ़ सभा में मनाया न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव

गायकों की बेहतरीन प्रस्तुति पर लोग हुए मंत्रमुग्ध

बिजनौर/कोतवाली देहात (प्रशांत कुमार)। शनि जयंती के अवसर पर ग्राम शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ग्राम शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित निखिल भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रोचार के मध्य शनि देव की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कराया गया। कार्यक्रम में गायिका आकांक्षा मित्तल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। उन्होंने कौन कहता है भगवान आते नहीं तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं तथा रामायण की चौपाइयां सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सचिन मौर्य ने बीच भंवर मेरी अटक गई नैया,
हे शनिदेव मेरी ले लो खबरिया गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में कैलाश कुमार ने राधा कृष्ण की मनोरम झांकी प्रस्तुत की। भक्तिमय प्रस्तुतियों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में अशोक कुमार, जयपाल चौधरी, राम बहादुर कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज राठी, शिव कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

वहीं धामपुर के मोहल्ला खतियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेढ़ सभा में न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। प्रातः काल शनि देव की मूर्ति को नरेश वर्मा तथा सतीश वर्मा ने पंचामृत से स्नान कराकर उन पर सरसों का तेल चढ़ाया तथा मंत्र उच्चारण के साथ उनका चोला परिवर्तित कर उनको पटका धारण कराया गया। धूप दीप पुष्प आदि से उनका पूजन कर गुड़ चने उड़द तिल मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन संध्या का भी आयोजन किया। शनि चालीसा तथा हनुमान चालीसा शनि देव की स्तुति तथा आरती कर संपूर्ण वातावरण भक्ति बना दिया। कार्यक्रम में उमा वर्मा ने शनिदेव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सुंदर- सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। ओमवती ने मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है प्रभु जी संभालो परिवार तेरा है। सुनीता गांधी ने काला काला करे रे गुजरी, मत काले का जिक्र करे काले रंग पे मोरनी रुदन करें। कमलेश वर्मा ने तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला । दीपमाला वर्मा ने आलोट के आओ भगवान तुम्हें तेरे भक्त बुलाते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य महिलाओं ने भी सुंदर- सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर लक्ष्मी वर्मा, कमलेश वर्मा, बीना वर्मा, सुमन वर्मा, दीपमाला वर्मा, नेहा वर्मा, पूजा वर्मा रुक्मणी वर्मा, उमा वर्मा, बीना वर्मा, मंजू वर्मा, सुनीता गांधी, गजनी सिंह, सरोज शर्मा, ओमवती, प्रेमवती, संगीता रस्तोगी, प्रभा इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही । अंत में शनि देव की आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नरेश वर्मा ने किया।

Posted in , ,

Leave a comment