यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी फैसल वारसी को बताया एक बेहतरीन और नेकदिल नेता
सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसल वारसी की पीठ थपथपाई और भविष्य का बड़ा नेता बताया
स्योहारा/बिजनौर, (फजल अंसारी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करते हुए उनसे अपने-अपने क्षेत्र में निष्पक्ष और बड़े विकास कार्य करने का आह्वान किया।

इस संबंध में पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विशेष बैठक बुलाई थी। …लेकिन इस बैठक में सबसे अहम चेहरे के रूप में स्योहारा के नवनिर्वाचित चेयरमैन शेख फैसल वारसी रहे। सीएम केजरीवाल ने उनसे खास मुलाकात करते हुए उनके हौसले, हिम्मत और शानदार जीत के लिए पीठ थपथपाई और उनको भविष्य का बड़ा और कद्दावर नेता बताया। वहीं राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी फैसल वारसी को एक बेहतरीन और नेक दिल नेता बताते हुए उनसे विकास और ईमानदारी की आशा जताई। तो वहीं चेयरमैन फैसल वारसी ने भी सीएम केजरीवाल व संजय सिंह से वादा किया है कि वो अपने शहर को हर वो सौगात और विकास देंगे, जिससे आप और केजरीवाल जी का नाम और हो और आमजन तक आप के लिए एक खास सन्देश जाए।

गौरतलब है कि इस बार के निकाय चुनाव में बड़े से बड़े धुरंधर चुनावी मैदान में अपने जाने पहचाने सिंबल के साथ डटे थे। वहीं शेख़ फैसल वारसी ने ‘आप’ की झाड़ू के साथ सभी धुरंधरों को धूल चटाते हुए शहर से पुरानी और जमी हुई धूल को साफ कर डाला। प्रचंड जीत के बाद फैसल वारसी का कद पार्टी में अब और भी ज़्यादा मज़बूत और प्रभावशाली हो गया है और खुद सीएम केजरीवाल भी खुले मन से अब स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी का उदाहरण अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए उनके जैसा नेता बनने की नसीहत दे रहें हैं।

दिल्ली में आयोजित हुई इस खास बैठक में मौजूद टीम वारसी से जुनैद मलिक, शुऐब आलम अन्सारी, फैसल हिलाल, कामरान सिकन्दर, अज़ीम चौधरी, मोहसिन चौधरी, नईम कुरैशी, वसीम कुरैसी के अलावा फैसल वारसी की पत्नी डॉ. इरम व अन्य परिजन आदि मौजूद रहे।

Leave a comment