newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

कृतिका चौहान को ‘इंटरनेशनल भारत कोकिला अवार्ड’

बिजनौर। चित्रकला के क्षेत्र में ‘इंटरनेशनल भारत कोकिला अवार्ड’ से बिजनौर निवासी चित्रकार कृतिका चौहान को सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व परिचितों में हर्ष व्याप्त है।

बिजनौर निवासी डॉ. कमल सिंह चौहान की सुपुत्री कृतिका ब्लॉक मौहम्मदपुर देवमल के एक स्कूल में ड्राइंग टीचर हैं। चित्रकला के अपने इस हुनर के चलते वह बहुत अच्छी व मनमोहक पेंटिंग बनाती हैं। कृतिका चौहान ने गत दिनों कला कुटुम्ब फाउंडेशन अजमेर द्वारा आयोजित “इंटरनेशनल ऑनलाइन भारत कोकिला अवार्ड” प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश-विदेश के हजारों प्रतिभागियों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग बनानी थी। कृतिका चौहान ने ‘संगीत के माध्यम से स्त्री की वेदना और वार्तालाप‘ की शानदार पेंटिंग बनाई, जिसको खूब सराहा गया। इसके लिए संस्था द्वारा कृतिका चौहान को ‘भारत कोकिला अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। संस्था ने कृतिका को सम्मान स्वरूप एक प्रमाण पत्र व एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया है। उनके परिजनों व परिचितों में खुशी का माहौल है और उनको खूब बधाइयां मिल रही हैं। कृतिका चौहान का कहना है कि चित्रकला का क्षेत्र उन्हें बहुत पसंद है और वह इसी में अपना कैरियर बनाकर देश की प्रसिद्ध चित्रकार बनना चाहती हैं।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

Posted in , , ,

Leave a comment