newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंडावर नगर पंचायत अध्यक्ष आसिफ उर्फ शान पर राजनैतिक दुर्भावना के तहत काम करने के आरोप!

कब्रिस्तान और मरघटी देवी मंदिर की जमीन पर टैक्सी स्टैंड बनाने की योजना

मंडावर चेयरमैन के खिलाफ बाल्मीकि समाज का डीएम को ज्ञापन

बिजनौर। मंडावर के बाल्मीकि समाज ने कब्रिस्तान और मरघटी देवी मंदिर की जमीन पर टैक्सी स्टैंड बनाने के प्रयास के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मंडावर नगर पंचायत अध्यक्ष आसिफ उर्फ शान पर राजनैतिक दुर्भावना के तहत काम करने के आरोप लगाए गए हैं।

बताया गया है कि मंडावर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के आसिफ उर्फ शान ने जीत हासिल करके अपने विरोधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है। सपा चेयरमैन ने अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए सबसे पहले अपने सालों सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद दूसरे नम्बर पर उनके निशाने पर बाल्मीकि समाज है, जिसने एकजुट होकर भाजपा को वोट दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि सपा चेयरमैन बाल्मीकि समाज को सबक सिखाने के उद्देश्य से उनके बस स्टैंड पर स्थित अंत्येष्टि स्थल और मरघटी देवी स्थल की जमीन पर टैक्सी स्टैंड बना चाहते हैं। बताते हैं इसी सप्ताह चेयरमैन ने ईओ के माध्यम से बाल्मीकि समाज के इस स्थान पर एक बोर्ड भी लगवा दिया था। इसको लेकर बाल्मीकि समाज में तीव्र रोष व्याप्त हो गया था। समाज के लोगों ने मंडावर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर विरोध जताया तो ईओ ने बोर्ड को हटवा दिया। आरोप है कि इसके बावजूद सपा चेयरमैन के प्रयास में कमी नहीं आई और उन्होंने बाल्मीकि समाज के अपने मातहत लोगों को बुलाकर उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पूरे मामले को लेकर बाल्मीकि समाज में तीव्र रोष व्याप्त है।

बुधवार को बाल्मीकि समाज के लोग बिजनौर पहुंचे और भाजपा जिलाध्यक्ष को सारा प्रकरण समझाते हुए सपा चेयरमैन के प्रयास पर विरोध जताया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर किसी ने उनके अंत्येष्टि स्थल और मरघटी देवी मंदिर परिसर की जमीन को हथियाने की कुचेष्टा की तो जिले का बाल्मीकि समाज सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा।
ज्ञापन देने वालों में पप्पू बाल्मीकि, सौरभ बाल्मीकि, राहुल बाल्मीकि, रविंद्र बाल्मीकि, देवराज बाल्मीकि, धर्म सिंह, अजय बाल्मीकि, मगन, कुलदीप, विशाल बाल्मीकि, कृष्ण बाल्मीकि, सुभाष बाल्मीकि, पवन बाल्मीकि, कुणाल बाल्मीकि, तरुण बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, चरण बाल्मीकि, सरन बाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment