राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और रीबू श्रीवास्तव की संस्तुति पर मिला पद
समर्थकों में खुशी की लहर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीं मुबारकबाद
कुंतेश सैनी को सपा महिला प्रकोष्ठ सभा के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
~मुजाहिद फारुकी
बिजनौर/नूरपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव की संस्तुति पर नूरपुर विधानसभा की सपा से संभावित प्रत्याशी कुंतेश सैनी को महिला प्रकोष्ठ सभा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पहले से ज्यादा मजबूती के साथ उभरेगी सपा
बताया गया है कि उनके जिलाध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनकी अपनी सैनी समाज में मजबूत पकड़ है। महिलाओं का एक जनसमूह मजबूती के साथ उनके साथ है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि कुंतेश सैनी की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले में भी मजबूत पकड़ है। उनको जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से समाजवादी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूती के साथ उभरेगी। बताया गया है कि जिले की हर विधानसभा में सैनी समाज का वोट भारी तादाद में है इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी दोनों लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेंगे।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद
कुंतेश सैनी के निवास पर पहुँच कर उनके समर्थकों ने उनके गले में फूल माला डालकर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर शोएब अंसारी, अंकित सैनी, सरिता सैनी, राम सिंह, रियाज सिद्दीकी, सोमपाल सिंह, अकबर सिद्दीकी, डॉ परवेज अंसारी, असलम अंसारी, पवन सैनी, जयवीर सैनी, हेमलता सैनी, कविता सैनी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment