newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पूर्व भाजपा सांसद की कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत

बिजनौर। पूर्व भाजपा सांसद की कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को भाजपा के पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह अपनी क्रेटा कार द्वारा नजीबाबाद से बिजनौर की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि स्वाहेडी से थोड़ा आगे उनकी गाड़ी से एक एक्टिवा में जोरदार टक्कर हो गई। एक्टिवा चालक ग्राम स्वाहेड़ी निवासी दीपक कुमार (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि क्रेटा गाड़ी पूर्व सांसद की माता जी के नाम पर है, जिसको उनका ड्राइवर चला रहा था। पूर्व सांसद गाड़ी में बैठे हुए थे और अपने घर बिजनौर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई अरुण की ओर से तहरीर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायगी।

Posted in , , ,

Leave a comment