कंभौर में हुआ रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का अभूतपूर्व स्वागत
बिजनौर। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम कंभौर में भी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान राजपाल सिंह, सुरपाल सिंह, हरवीर सिंह एलआईयू, ब्रजवीर सिंह पत्रकार, सतेंद्र पत्रकार, नरेंद्र सिंह आचार्य, वर्तमान प्रधान ओमवीर, अमित राणा, सोनू इत्यादि लोगों ने गगनभेदी नारेबाजी के बीच फूल माला पहनाकर अपने प्रिय नेता का स्वागत किया। अपनी कार से बाहर निकल कर उन्होंने स्वागत करते ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से बातचीत की। साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि समरसता अभियान के तहत रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शनिवार को बिजनौर पहुंचे। नुमाइश ग्राउंड पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद चौधरी जयंत ने रायपुर बेरीसाल, फजलपुर, मंडावर, इनामपुरा, मुदफरा, बेगावाला में भी सभा को संबोधित किया।
Leave a comment