“शिवाय” ने लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर काटा केक
बिजनौर। सिविल लाइंस स्थित श्रीमती मंजू शर्मा के आवास पर भगवान श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में सुंदर भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। बाद में इस घर परिवार के सबसे छोटे सदस्य “शिवाय” के हाथों से केक कटवाया गया। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
परिवार की मुखिया श्रीमती मंजू शर्मा ने बाल गोपाल श्री लड्डू गोपाल को घर में सदस्य की तरह रखने और उनके लालन पालन के विषय में विस्तारपूर्वक वर्णन किया….

लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप हैं, ऐसे में उनको एक बच्चे की तरह रखना होता है…
1. रोजाना नियम से कराएं स्नान
2. रोजाना वस्त्र बदलें लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद एक बच्चे की तरह तैयार करें
3. दिन में चार बार लगाएं भोग
4. रोज पूजा-अर्चना करें
5. झूला झुलाएं
6. कभी न छोड़ें अकेला
उन्होंने बताया कि माना जाता है, जिस घर में लड्डू गोपाल मौजूद होते हैं, वहां विपत्ति नहीं आती है। साथ ही वहां सुख-शांति का माहौल कायम रहता है। लड्डू गोपाल को कान्हा, ठाकुर जी और बाल कृष्ण के रूप में भी जाना जाता है। मान्यतानुसार लड्डू गोपाल की पूजा संतान सुख, संतान के उत्तम भविष्य और धन-वैभव की कामना से की जाती है। सुबह 6 से 7 के बीच में उठ कर बिना स्नान किए ही लड्डू गोपाल को पहला भोग लगा सकता है। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल, घी का इस्तेमाल करना चाहिए। शंख में दूध, दही, गंगाजल और घी डालकर स्नान कराना चाहिए। बाल गोपाल को स्नान के बाद एक शिशु की तरह तैयार करना चाहिए। उनके नियमित रूप से वस्त्र बदलने चाहिए। यदि आप ऐसा न कर सकें तो पुराने वस्त्रों को धोकर पहनाएं और इसके बाद चंदन का टीका लगाएं।

नियमित भोग लगाएं
लड्डू गोपाल या बाल गोपाल को को नियमित रूप से 4 बार भोग लगाना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण को सात्विक भोजन ही कराएं। रसोई में जो भी सात्विक भोजन पकाएं, उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाएं। वैसे माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। श्री कृष्ण को खीर आति प्रिय है। लड्डू गोपाल को दूध का भोग लगाने से पूर्व घंटी बजा कर उठाएं। उठाने के बाद उन्हें चम्मच से दूध पिलाएं।

रोजाना करें आरती
बाल गोपाल की नियमित रूप से आरती भी जरूर करें। बाल गोपाल को बेले के फूल और केला अति प्रिय हैं आरती करते वक्त आप लड्डू गोपाल को यह चीजें जरूर अर्पित करें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना अनिवार्य है।

कार्यक्रम में श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती उषा बंसल, श्रीमती शैली सक्सेना, रामावतार, श्रीमती प्रीति, बॉबी, नरेश शर्मा, श्रीमती निधि, पीहू, प्रिंसी, जीतू, श्रीमती नेहा, परी, श्रीमती प्राची, कुंज, नितिक, श्रीमती पूजा शर्मा, परी, सोना, शिवाय शामिल हुए।
Leave a comment