newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोहनलालगंज विधानसभा की बैठक में बनाई रणनीति

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने कसी कमर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन कैसरबाग, लखनऊ पर मोहनलालगंज विधानसभा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने एवं संचालन निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।  

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशनुसार विधानसभा मोहनलालगंज में सेक्टर प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों का तत्काल गठन कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से तैयार रहना होगा, जिससे हम मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ सकें। सेक्टर प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों की कमेटियां जल्द से जल्द गठित कर जिला संगठन को सूचित करें। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर उसका भौतिक सत्यापन, पुनर्गठन तथा नई बिल्डिंगों की पहचान करने के साथ ही जो पोलिंग स्टेशन 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं उन्हें भी चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये। विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने एवं गलत नामों को कटवाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना नितान्त आवश्यक है। 

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आशिक अली, महताब सिंह यादव, नागेन्द्र सिंह, बृजेश यादव, अनिल पासी, नवनीत सिंह, कुलदीप सिंह यादव, रमेश सिंह ‘रवि’, मायाराम वर्मा, उमाशंकर वर्मा, अरविन्द कुमार गौतम ‘सुनील’, रामसमुझ रावत, विजय यादव, रमेश राही, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, राजू रावत, नितुल शर्मा, इन्द्राणी रावत, शमसेर सिंह, अर्चना रावत, समरपाल यादव, चन्द्रशेखर गौतम, आनन्द यादव, मो0 शकील, मो0 इमरान खान, गजराज यादव, शीवांसु यादव, मोहन लाल एवं जाकिर अली के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment