समस्याओं के समाधान को डीएम से मिलने का निर्णय
ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति का गठन
बिजनौर। विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने समन्वय समिति का गठन किया है। साथ ही समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया है।

विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल के प्रांगण में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति की एक बैठक धीरज सिंह समन्वय समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई। बैठक में साथियों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिलाधिकारी से वार्ता हेतु एक समिति का गठन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि साथियों के सामने वर्तमान में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु दो दिन बाद अपना मांग-पत्र जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में एकेश्वर सिंह (ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष), मुनेन्द्र, सौकेंद्र, अरविंद, गौरव पोरस, अक्षय कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ को लेकर हुआ था बवाल
गौरतलब है कि निरीक्षण के वक्त रामपुर चाठा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने का आरोप सीडीओ पूर्ण वोरा पर लगा था। ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ जड़ने और कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाने के इस घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई। इसी घटना को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों और सचिवों ने एक हफ्ते पहले मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विकास भवन और कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन तक किया गया। आंदोलनकारी; सीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और ट्रांसफर की मांग पर अड़ गए थे। अंततोगत्वा डीएम उमेश मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी हद तक शांत तो हुआ, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि चिंगारी अभी भी सुलग रही है।
Leave a comment