निलंबन बहाली के बाद रविन्द्र नाथ को भेजा गया जिला कारागार बिजनौर
तैनाती स्थल पर समय पूर्ण होने के कारण किया गया सात जेलर का तबादला

तबादला नीति 2023~24 के तहत यूपी जेल विभाग में 17 जेलर के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तबादला नीति 2023-24 के तहत जेल विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात जेल महानिदेशक एसएन साबत ने 17 जेलर का तबादला आदेश जारी किया।
विभागीय सूची के अनुसार सतीश चंद्र त्रिपाठी को बस्ती से इटावा, पंकज कुमार सिंह को लखीमपुर खीरी से आदर्श जेल लखनऊ, राजेश कुमार सिंह को आगरा से जिला कारागार मुजफ्फरनगर, शैलेंद्र प्रताप सिंह को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार प्रयागराज, राजेश कुमार राय को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार प्रतापगढ़, कमलेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार अलीगढ़, अजय कुमार को जिला कारागार लखनऊ से जिला कारागार जौनपुर, वीरेंद्र कुमार वर्मा को जिला कारागार बांदा से जिला कारागार सुल्तानपुर भेजा गया है।

इसी क्रम में रंजीत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार संत कबीर नगर, अपूर्वव्रत पाठक को जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बस्ती, राजेश कुमार को जिला कारागार सुल्तानपुर, योगेश कुमार मुख्यालय से बांदा, राजीव कुमार सिंह को उन्नाव से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर, कुलदीप सिंह भदौरिया को गाजियाबाद से जिला कारागार शाहजहांपुर में तैनाती मिली है।


तैनाती स्थल पर समय पूर्ण होने के कारण बस्ती, खीरी, आगरा, बिजनौर, शाहजहांपुर, बरेली व लखनऊ समेत सात जेलर का तबादला किया गया है। वहीं निलंबन से बहाली के बाद रविन्द्र नाथ को जिला कारागार बिजनौर भेजा गया है। कुल 10 जेलर ऐसे भी हैं जिन्हें प्रशासनिक आवश्यकता के कारण स्थानांतरित किया गया।
Leave a comment