newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुरु पूर्णिमा पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ने किया यज्ञ

बिजनौर। इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन जनपद बिजनौर योग केंद्र शिव मंदिर देवलोक कॉलोनी (कलक्ट्रेट के पीछे) बिजनौर संरक्षक एवं प्रबंधक देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी बिजनौर जागेश्वर सिंह, आईएनओ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह एवं मंदिर के प्रबंधक देवेंद्र चौहान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के कार्यक्रम को जनपद बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों में कराने के लिए जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा को समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना चाहिए अपने अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए। गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इसलिए प्रत्येक जीव के अंदर परमात्मा के दर्शन करना चाहिए। वास्तव में इस विश्व के अंदर एक ही गुरु परमपिता परमात्मा है। हमें उसी का ध्यान करना चाहिए, हमें उसी की शरण में जाना चाहिए। ईश्वर शरणम गच्छामि।

इस अवसर पर पतंजलि प्रभारी राम सिंह पाल, बीआर पाल, अपूर्व चौहान, सुधा देवी, मोनी चौहान, आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वेद अजय गर्ग, श्रीमती अनीता देवी, रामेंद्र सिंह, मंदिर के पंडित रामअवतार शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं तथा प्रसाद वितरण किया।

Posted in , ,

Leave a comment