newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डॉक्टर्स डे पर मरीजों को फल वितरण

बिजनौर। डॉक्टर्स डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब सतरंग की संरक्षिका डॉक्टर लिपिसेन वर्मा एवं डॉ मनोज कुमार वर्मा को सम्मानित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्मा मेटरनिटी नर्सिंग होम में मौजूद सभी मरीजों को ताजे फलों का वितरण किया गया। क्लब के सदस्यों ने इनरव्हील क्लब की संरक्षिका डॉक्टर लिपिसेन वर्मा को दुशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया।

डॉक्टर लिपिसेन वर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स की सेवा वास्तविकता में मानव की सच्ची सेवा है। उन्होंने डॉक्टर्स डे मनाने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही आगामी कार्यक्रमों के चर्चा की गई। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष पर्ल रस्तोगी, सचिव सुरभि जैन, पदाधिकारी मानसी गुप्ता, मोनिका सिंघल, किरण बाछुका, अंजलि रस्तोगी, बबीता रस्तोगी, नेहा, प्रियंका गर्ग, गिन्नी अग्रवाल, सृष्टि पुष्पक, नीना शर्मा, दीप्ति जैन, अंजू जैन आदि मौजूद रही।

Posted in , ,

Leave a comment