एसपी, एएसपी सिटी व एएसपी ग्रामीण ने स्टार लगाकर दी बधाई
प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हरीश कुमार
~विमल कुमार शर्मा
बिजनौर। थाना हल्दौर में एसएसआई के पद पर तैनात हरीश कुमार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने स्टार लगाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं पुलिस अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों व उनके चाहने वालों ने बधाई दी। हरीश कुमार ने कहा कि निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है, जिसको ईमानदारी निष्ठा तथा लगन के साथ निभाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए हरीश कुमार ईमानदार, तेजतर्रार तथा व्यवहार कुशल अधिकारी हैं। जनपद बिजनौर में वह जहां भी तैनात रहे, वहीं अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मधुर भाषा के धनी हरीश कुमार से जो एक बार मिल लेता है फिर वह उनका कायल हो जाता है। हरीश कुमार आबकारी चौकी प्रभारी, शेरकोट कस्बा इंचार्ज, स्योहारा कस्बा इंचार्ज, झालू चौकी प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में थाना हल्दौर में एसएसआई के पद पर तैनात हैं।

हरीश कुमार के उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने स्टार लगा कर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर और अधिक ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। इसका श्रेय परिवार, साथियों एवं मित्रगणों को है। अब और जिम्मेदारी बढ़ गई है, लेकिन जैसे ईमानदारी से कार्य को अंजाम दे रहा था, उसी तरह उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य को अंजाम दूंगा। विभागीय लोगों का कहना है कि हरीश कुमार की कार्यशैली की प्रशंसा हर जगह होती है।
Leave a comment