newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कांवड़ यात्रा पर पैनी निगाह रखते हुए प्रमुख स्थानों पर हो सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था: एसपी

शिवभक्तों को सुरक्षित आवागमन देने के पुलिस को निर्देश

अफजलगढ़़/बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन ने रामगंगा भूतपुरी पुल पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। एसपी ने शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षित आवागमन देने के पुलिस को निर्देश दिए।

बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ भरत कुमार सोनकर व थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह के साथ भूतपुरी रामगंगा पुल सहित भूतपुरी तिराहे क्षेत्र से सावन कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के आवागमन रास्तों का निरीक्षण किया। एसपी ने रामगंगा पुल के समीप एक मंदिर और शेरगढ़ तिराहे सहित अन्य क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण कर यात्रा मार्ग का अवलोकन किया। एसपी ने पुलिस को कांवड़ यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने, कांवड़ यात्रा मार्गाें पर पुलिस पिकेट आदि तैनात करने, पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ यात्रा पर पैनी निगाह रखते हुए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। एसपी ने भूतपुरी तिराहे सहित अनेक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की बेहतर व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह की सराहना करते हुए और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सावन कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूरदराज के शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन भी क्षेत्र से गुजरते हैं। इस अवसर पर एसएसआई आशीष कुमार तोमर, एसआई अनोखेलाल गंगवार, मुकेश कुमार, जीत सिंह पुंडीर, नवनीत कुमार, हेड कांस्टेबल विकास बाबू, सचिन कुमार तथा कांस्टेबल मुनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment