थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पहुंचे मंडावली
जनसमस्याओं को सुनकर हो गुणवत्तापूर्ण, त्वरित निस्तारण: एसपी
बिजनौर। मंडावली में थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

जिले के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना मंडावली में जनसुनवाई की। उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु समस्याओं को गंभीरता से लेने और समयबद्ध निराकरण के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, थाना प्रभारी, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

थाने के रजिस्टरों की जांच कर लिया फीडबैक
थाने के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया। साथ ही प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया।
15 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान
धामपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने लोगों की शिकायतों को सुनकर समाधान कराया। प्राप्त 15 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करा दिया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण कराने के लिए संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर तहसीलदार जयेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुज कुमार तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम अता मोहम्मद सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment