छोटा बड़ा कोई भी वाहन लेकर नारनौर पुल से जाने की न करें कोशिश
एसडीएम चांदपुर रितु रानी ने किया भौतिक निरीक्षण
हस्तिनापुर पुल पर मवाना की ओर से न आए कोई
बिजनौर। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी आम जनमानस प्रभावित है। भीमगोड़ा से गंगा में पानी छोड़े जाने के बाद जनपद बिजनौर के कई तहसील क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है। जिला प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों को एहतियात बरतने को कहा है।
इसी क्रम में चांदपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव रायपुर खादर, खानपुर खादर, सुजातपुर खादर, दतियाना का उप जिलाधिकारी रितु रानी ने भौतिक निरीक्षण किया। ग्राम वासियों को सचेत किया कि वह पानी से प्रभावित क्षेत्र में न जाएं। अपने बच्चों को भी समझाएं। कोई भी बच्चा गंगा नदी के पानी में नहाने या तैरने ना जाए। गंगा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। नदी अपने निर्धारित जल स्तर से ज्यादा बह रही है। उप जिलाधिकारी चांदपुर द्वारा सभी से अपील की गई कि सुरक्षित रहें, घर पर रहें। उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी ने गंगा नदी पर बने हस्तिनापुर पुल का निरीक्षण किया। मौके पर देखा कि पुल की अप्रोच पूरी तरह टूट चुकी है। आवागमन पूर्णत: बाधित हो चुका है। इस पर उन्होंने मवाना के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से वार्ता की। कहा कि किसी भी यात्री को मवाना की ओर से पुल से न आने दिया जाए। किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसलिए छोटा बड़ा कोई भी वाहन लेकर नारनौर पुल से जाने की कोशिश न करें।

Leave a comment