पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश से उफान पर गंगा व मालन नदी
लोगों की सुरक्षा को पुलिस ने मोर्चा संभाला
मालन नदी के पुल पर आया पानी, बिजनौर मंडावर यातायात बंद
~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। कई दिनों से पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से गंगा व मालन नदी अपने उफान पर है। गंगा का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र मे तबाही मची हुई है।

शुक्रवार को मालन नदी का पानी खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद करते हुए मंडावर से बिजनौर जाने वाले मार्ग पर बने पुल की बिजनौर वाली साइड में सड़क पर आ गया।

इस कारण आवाजाही करने वाले यात्रियों को दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है। देखते ही देखते मालन नदी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, जिसे देख लोग दंग रह गए।


पानी का इतना तेज बहाव होने के कारण सड़क पर चलना तो दूर की बात खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा। मंडावर थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।

पानी में फंसे वाहनों को मंडावर पुलिस और राहगीरों द्वारा बाहर निकाला गया। सभी लोगों को पानी में आवागमन न करने की हिदायत दी गई। वहीं दूसरी साइड बिजनौर पुलिस भी मौके पहुंच गई।
Leave a comment