विभागीय कार्य में बर्दाश्त नहीं होगी किसी भी प्रकार की ढिलाई
कार्यभार संभालने के साथ ही बताई अपनी प्राथमिकताएं
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सफाई पर रखेंगे विशेष ध्यान: डीपीआरओ
बिजनौर (रोहित सिंह)। नवागत डीपीआरओ ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रधानों की अगर कोई समस्या है तो उनका शीघ्र ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।मिर्जापुर से स्थानांतरित होकर आए जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद जायसवाल ने कार्यभार संभालने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी बता दीं हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो विकास कार्य रुके हुए या किसी कारणवश पूरे नहीं हुए हैं, उनका निस्तारण कर शीघ्र ही क्रियान्वित किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि विभाग में आने वाले शिकायतकर्ता का सम्मान हो और उसकी शिकायत का शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विदित हो कि 2013 बैच के डीपीआरओ श्री जायसवाल की प्रथम नियुक्ति जिला सुल्तानपुर में हुई। लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल के बाद उन्हें शाहजहांपुर में तैनात किया गया। यहां से लगभग डेढ़ वर्ष बाद उनका स्थानांतरण मिजार्पुर कर दिया गया। लगभग साढ़े चार वर्ष बाद अब अरविंद जायसवाल की तैनाती जनपद बिजनौर में हुई है।
Leave a comment