newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

22 जुलाई को सभी जनपदों में रोपे जायेंगे 35 करोड़ पौधे

35 करोड़ पौधों की लागत बताई जा रही है 3000 करोड़ रुपए

यूपी के सभी मंत्रियों को सौंपी गई 22 जुलाई को सभी जनपदों में वृक्षारोपण अभियान की जिम्मेदारी

लखनऊ। प्रदेश में इस बार 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य है। इसमें से 30 करोड़ पौधे 22 जुलाई को और 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को रोपे जाएंगे। इसके लिए सरकार के सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 22 जुलाई को सभी जनपदों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। सीएम योगी बिजनौर और मुजफ्फरनगर से महा अभियान की शुरुआत करेंगे। 35 करोड़ पौधों की लागत 3000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश को हरा भरा करने और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लक्ष्य के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए एक दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। पर्यावरण एवं वन मंत्री अरुण सक्सेना ने निर्देश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार बिजनौर, मुजफ्फरनगर में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रयागराज, कौशांबी में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, रायबरेली, बाराबंकी में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, अयोध्या, अमेठी में मंत्री सूर्यप्रताप शाही, गोरखपुर, लखनऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, झांसी, जालौन में मंत्री बेबी रानी मौर्य, अलीगढ़, हाथरस में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मैनपुरी, फिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह, मेरठ, बागपत में मंत्री धर्मपाल सिंह, कानपुर, कानपुर देहात में मंत्री नंदगोपाल, वाराणसी, चंदौली में मंत्री अनिल राजभर, मुरादाबाद, संभल में मंत्री जितिन प्रसाद, बांदा, चित्रकूट में मंत्री राकेश सचान, आगरा, मथुरा में मंत्री अरविंद शर्मा, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, लखीमपुर, सीतापुर में मंत्री आशीष पटेल, बहराइच, श्रावस्ती में मंत्री संजय निषाद, प्रतापगढ़, जौनपुर में नितिन अग्रवाल, हापुड़ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मऊ, गाजीपुर में मंत्री रविंद्र जायसवाल, एटा, कासगंज में मंत्री संदीप सिंह, बदायूं में मंत्री गुलाब देवी, अंबेडकरनगर, बस्ती में मंत्री गिरीश चंद्र, सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर में धर्मवीर प्रजापति को वृक्षारोपण अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक पौधा लगाने में 67 से 100 रुपए का खर्च आएगा। 35 करोड़ पौधों की लागत 3000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Posted in , ,

Leave a comment