newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वृक्षारोपण कर महाअभियान में सहभागी बना प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक

बिजनौर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने वृक्षारोपण कर प्रदेश सरकार के महा अभियान में उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज़ कराई। बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने ग्रामीण बैंक परिवार सहित बैंक के सामने पौधारोपण किया।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में इस साल 35 करोड़ पौधे लगाने का महाअभियान शुरू हुआ है। एक ही दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जबकि 5 करोड़ पौधे आगामी 15 अगस्त को लगाए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हरित आवरण को 9 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा लगाए गए पौधे स्वतंत्र वृक्षों का रूप ले चुके हैं और बैंक कर्मियों की शासकीय नीतियों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वृक्षारोपण के इस महाअभियान में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह के अतिरिक्त अनेक अन्य बैंक अधिकारी/स्टाफ जगदीश सरकार, विनीत कुमार, स्वतंत्रवीर सिंह, विशेष कुमार, राहुल देशवाल, लोकेन्द्र कुमार व जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Posted in , ,

Leave a comment