newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

SHO और दो ASI को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर पर भी केस

नौकरानी को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने पर 2 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR

गुरदासपुर। गुरदासपुर में एक महिला जज के घर चोरी के बाद पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर घर की नौकरानी को कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के आरोपों के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पुलिस अधिकारियों, ASI अश्विनी शर्मा और मंगल सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है। महिला जज ने 26 जून को नौकरानी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। नौकरानी ने पुलिस पूछताछ के बाद अधिकारियों पर कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घरेलू नौकरानी पर जज की अनुपस्थिति में घर से सोने के गहने और 20,000 रुपए नकद लेकर भागने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में पहले SHO गुरमीत सिंह और 2 ASI और एक गनमैन को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी मामले में अब पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ASI अश्विनी शर्मा और ASI मंगल सिंह के खिलाफ IPC की धारा 330 और 348 के तहत FIR दर्ज की गई है। थाना सिटी SHO इंस्पेक्टर करिश्मा ने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की पुष्टि कर दी है। बता दें कि कुछ ईसाई व किसान संगठनों द्वारा आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को 25 जुलाई तक का समय दे रखा था व कार्रवाई न होने की सूरत में आंदोलन करने की चेतावनी दे रखी थी। इस मामले में उस समय एक नया मोड़ आया था जब लड़की के हक में बोलते हुए एक गैंगस्टर ने SHO और दोनों ASI को जान से मारने की धमकी दी थी। एसएचओ गुरमीत सिंह ने गैंगस्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। ~साभार (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो)

Posted in , , ,

Leave a comment