newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामीणों की सुरक्षा को पिंजरा लगाने की तैयारी में वन विभाग

गुलदार देखे जाने से गांव बादशाहपुर में खौफ का माहौल

बिजनौर (मुकेश कुमार)। मंडावर क्षेत्र में गुलदार की आमद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर रोज़ कहीं न कहीं गुलदार देखे जाने की खबर सुनने को मिल रही है। मंडावर से गांव बादशाहपुर जाने वाली रोड पर आरिफ खां के खेत पर गुलदार देखा गया है। उसे देखकर उनके ट्रैक्टर ड्राइवर चंद्रू ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं शोर शराबा सुनकर गुलदार खेतों की ओर भाग गया। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे रेंजर महेश गौतम व वन दरोगा रूचित ने मामले की जानकारी ली। लोगों ने रेंजर को बताया कि काफी समय से गुलदार कस्बे के आसपास देखा जा रहा है। वन दरोगा ने जल्दी ही पिंजरा लगवाने की बात कही है।

तीन दिन पूर्व मंडावर के किशनबास, नई बस्ती के निकट गुलदार ने चरवाहे की एक बकरी को अपना शिकार बनाया था। उससे थोड़ा आगे खानपुर दुल्ली में पठानों वाले बाग में रखवाले पर गुलदार ने हमला करने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि पास में एक ट्रैक्टर पर कुछ किसान आ गए, जिसको देखकर गुलदार भाग गया अन्यथा अनहोनी हो जाती। बताया गया है कि खानपुर दुल्ली में अक्सर गुरुद्वारे के पास, नई बस्ती के निकट, सलीम के फार्म के निकट, पठानों वाले बाग में गुलदार देखे जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई गुलदार हैं और अब आक्रामक होने लगे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि छोटी मोटी घटनाएं तो रोज होती हैं लेकिन अब किसानों ने डर के कारण खेत पर जाना भी कम कर दिया है।

Posted in , ,

Leave a comment