newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री रम्या आर. बनीं उपजिलाधिकारी नजीबाबाद

अब कलक्ट्रेट बिजनौर में डिप्टी कलेक्टर होंगे मनोज कुमार सिंह

विजय वर्धन तोमर बने एसडीएम सदर, मोहित कुमार को भेजा धामपुर

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद में तैनात चार उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसडीएम सदर मोहित कुमार को धामपुर तहसील क्षेत्र का उप जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नजीबाबाद के एसडीएम विजय वर्धन तोमर को एसडीएम सदर बनाया गया है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्य एवं जनहित दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 23 (2) के अंतर्गत जिले के चार डिप्टी कलक्टर/उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार को इसी पद पर धामपुर भेजा गया है। वहीं उपजिलाधिकारी नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर को उपजिलाधिकारी बिजनौर पद की कमान सौंपी गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री रम्या आर. को उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के पद पर भेजा गया है। वहीं उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह को कलक्ट्रेट बिजनौर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। उक्त आदेश जारी कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों से अपनी नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन से अवगत कराने के आदेश दिए हैं।

Posted in , ,

Leave a comment