newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लाठी-डंडों, भाले से लैस होकर जंगल जाते हैं किसान

गुलदार पकड़वाने को ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चांदपुर से भुवन राजपूत और कोतवाली देहात से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर। गुलदार की दहशत से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। किसानों को लाठी-डंडों, भाले से लैस होकर जंगल जाना पड़ रहा है। चांदपुर नगर के समीप ग्राम स्याऊ स्थित झारखंडी शिव मंदिर के समीप गुलदार ने युवक को खदेड़ दिया तो कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर माडे में गुलदार ने एक निराश्रित गोवंश को निवाला बना लिया। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि एक किसान के लिए 4 किसान मिलकर चारा काटते हैं, जबकि लाठी डंडों से लैस 4 किसान पहरा देते हैं। चांदपुर में तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान स्याऊ अमित कुमार के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

चांदपुर नगर के समीप ग्राम स्याऊ स्थित झारखंडी शिव मंदिर पर स्थानीय शिवभक्त ठाकुर हर्षित कुमार आर्य श्रावण मास का सोमवार होने के कारण प्रसाद चढ़ाने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय गुलदार ने 500 मीटर तक ठाकुर हर्षित का पीछा किया। युवक के शोर मचाने पर अन्य शिव भक्तों ने गुलदार को भगाया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान स्याऊ अमित कुमार के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया गया कि पहले ग्राम पंचायत स्याऊ के जंगलों में गुलजार देखे जाने की घटना सुनने को मिलती थी, जो अब आएदिन की बात हो गई है। उन्होंने गुलदार को पकड़वाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अमित कुमार, मीनू राजपूत महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, संदीप कुमार, मुकुल राजपूत, पिंटू, सोनू, कपिल, नागेंद्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

इस बीच कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर माडे में गुलदार ने एक निराश्रित गोवंश को निवाला बना लिया। क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर माडे में घूम रहे एक निराश्रित गोवंश पर गुलदार ने सोमवार की रात्रि हमला करके अपना निवाला बना लिया। गोवंश मृत अवस्था में गांव के ही दयाराम सिंह के खेत पर पड़ा मिला। उसके गर्दन पर गहरे निशान थे तथा गोवंश के शरीर का काफी हिस्सा गुलदार द्वारा खा लिया गया था। उधर ग्राम शादीपुर निवासी हरवीर सिंह अपने खेत पर गुलदार देख कर गांव की ओर दौड़ पड़े। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, जबकि हरवीर चौधरी दहशत से बेहोश हो गए।

4 किसान मिलकर काटते हैं एक का चारा, लाठी डंडों से लैस होकर 4 किसान देते हैं पहरा

क्षेत्र में लगातार गुलदार दिखाई दिए जाने से किसान भयभीत हैं। ग्रामीण बेहद चौकन्ने हो गए हैं। वन विभाग द्वारा कहा गया है कि गुलदार के साथ रहना सीखना होगा।
क्षेत्र के ग्राम मखवाड़ा में महिला गुड्डी देवी तथा ग्राम तेलीपुरा में युवक संदीप को गुलदार द्वारा मारे जाने के बाद से किसान समूह बनाकर जंगल में जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम तेलीपुरा निवासी चौधरी बलजीत सिंह ने बताया कि किसानों ने गुलदार का सामना करने के लिए रणनीति बनाई है। किसान लाठी-डंडों तथा  भाले से लैस होकर जंगल जा रहे हैं। इस दौरान किसान साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। यदि एक किसान को चारा काटना है तब उक्त किसान का चारा 4 किसान मिलकर कटवाते हैं और 4 किसान लाठी डंडे के साथ पहरा देते हैं। किसान सुनील कुमार ने बताया कि वह अपना लाइसेंसी हथियार हर समय साथ लेकर जंगल जाते हैं। वह खेतों में काम करने के दौरान सतर्क रहते हैं और अपना लाइसेंसी हथियार हमेशा साथ रखते हैं। किसान राम भजन सिंह, अमित कुमार, अवनीश कुमार, यशपाल सिंह, नितिन कुमार, कामेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि गुलदार आसपास ही घूम रहा है। 5 किलोमीटर के दायरे में गुलदार कई स्थानों पर देखा जा चुका है। रविवार को गांव के बाहर पड़े रेत के ढेर पर गुलदार के पंजों के निशान देखे गए। किसान बेहद चौंकाने होकर जंगल को जा रहे हैं।

चार अलग-अलग स्थानों पर हमले

रविवार को गुलदार ने क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर हमले किए। ग्राम बेगमपुर शादी और ग्राम सराय डूडूम्बर में कुत्ता, ग्राम दयालपुर में एक बकरी पर हमला कर उन्हें मार दिया। वहीं क्षेत्र के ग्राम लल्लावाला में चारा लेकर आ रही दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

लोहार से बनवा रहे हैं नुकीले भाले

किसान नगीना तथा अकबराबाद में लोहारों से लोहे के नुकीले भाले बनवा रहे हैं। इसके लिए ठोस लोहा लेकर जाते हैं। लोहार अस्सी से 120 रुपए लेकर लोहे को नुकीला कर लाठी के आगे लगा देते हैं, जिससे भाला तैयार हो जाता है।

पिजड़े की ओर नहीं आया गुलदार

ग्राम तेलीपुरा में लगे पिंजरे की ओर गुलदार नहीं आया है।वन विभाग द्वारा पिंजरे के साथ-साथ ट्रेम्प कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन गुलदार पिंजरे की ओर नहीं आया।

Posted in , ,

Leave a comment