newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार को आरक्षित वन्य जीव की श्रेणी से बाहर निकाला जाए ताकि आत्मरक्षा के लिए गुलदार को मारने पर लोगों पर मुकदमे ना लिखे जाएं।

~भाकियू

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली को सौंपा क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह के नाम ज्ञापन

चिंता: अगर जिले में पांच सौ मादा गुलदार होंगी तो आने वाले वर्ष में इनकी संख्या हो जायेगी तीन हजार।~भाकियू 

भाकियू ने गुलदार को मारने की छूट मांगी

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सरदार महल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में गुलदार से निजात दिलाने के मामले में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह के नाम एक ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली को सौंपा।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सरदार महल सिंह के नेतृत्व में किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लॉक कासमपुर गढ़ी में एकत्र हुए। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली को क्षेत्र में गुलदार से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष महल सिंह ने कहा कि गुलदार को आरक्षित वन्य जीव की श्रेणी से बाहर निकाला जाए ताकि आत्मरक्षा के लिए गुलदार को मारने पर लोगों पर मुकदमे ना लिखे जाएं। उन्होंने बताया कि अगर जिले में पांच सौ मादा गुलदार होंगी तो आने वाले वर्ष में इनकी संख्या करीब तीन हजार हो जाएगी। इसलिए गुलदार से निजात दिलाने का एकमात्र हल है कि विशेष अध्यादेश के तहत गुलदार को मारने की छूट दी जाए। इस मौके पर किसान यूनियन के कुलविंदर सिंह के अलावा बलवीर सिंह, गजराज सिंह, अनिल त्यागी, मंगल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरदूल सिंह, मुस्तकीम अहमद, रविकांत चतर सिंह, सद्दाम आदि  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted in , , , ,

Leave a comment