चिकित्सकों ने जारी किए 50 दिव्यांगत प्रमाणपत्र
ब्लॉक संसाधन केंद्र मलिहाबाद पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत हुआ आयोजन
मेडिकल एसेसमेंट कैंप में शामिल हुए 66 दिव्यांग बच्चे

लखनऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र मलिहाबाद पर गुरुवार को समेकित शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कैंप में विकासखंड मलिहाबाद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के 66 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मेडिकल बोर्ड में डाक्टर आरसी गुप्ता आर्थो, डाक्टर रंजना आई सर्जन, डॉक्टर राकेश कुमार ईएनटी, डॉक्टर लवकुश सिकेट्रिस्ट, गरिमा सिंह क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं आदित्य सिंह यादव ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा 50 दिव्यांगत प्रमाणपत्र जारी किए गए।

समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक मीनू तिवारी, फिजियोथैरेपिस्ट अमरेश सिंह, स्पेशल एजुकेटर अरविन्द दत्त शर्मा बीआरसी मलिहाबाद, संजीव मिश्र, अरुण मिश्र काकोरी, संतोष सिंह, मनीष कुमार और योगेंद्र सिंह नगर क्षेत्र द्वारा मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया गया। कैम्प को सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य एआरपी सत्यप्रकाश पांडे, स्वतंत्र कुमार और यादवेंद्र पांडे द्वारा किया गाय।
Leave a comment