newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

खेत पर गया युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता, गुलदार की तलाश में कांबिंग

प्रशांत कुमार

कोतवाली देहात। मोटरसाइकिल द्वारा ‌खेत पर गया एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। युवक की मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पड़ी मिली तथा पास के ही गन्ने के खेत में युवक की चप्पल मोबाइल पड़ा मिला। परिजनों ने युवक को गुलदार द्वारा जंगल में खींच ले जाने आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कई घंटे युवक की तलाश की। ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर निवासी रामकुमार का 22 वर्षीय पुत्र ललित लगभग 11:00 बजे मानपुर मंगोलपुर मार्ग पर स्थित अपने खेत पर मोटरसाइकिल द्वारा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेत से कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल गिरी पड़ी थी, जबकि चप्पल व मोबाइल ईख के खेत में पड़ा था। बताया गया है कि इस क्षेत्र में गुलदार का काफी विचरण है आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक को नरभक्षी गुलदार जंगल में खींच कर ले गया।

जंगल में काम कर रहे हैं मानपुर के किसानों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। इस पर ग्रामीणों का भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर थाना प्रभारी जयवीर सिंह अपनी टीम के साथ एवं वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक की जंगल में कई घंटे तलाश की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है युवक की शादी लगभग दो माह पूर्व जून में हुई थी।

Posted in , , , ,

Leave a comment