newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिलाई में उर्वरक प्रतिष्ठान बंद कर भागे दो लोगों को कारण बताओ नोटिस

आकस्मिक छापामार कार्रवाई से जिले भर में मचा हड़कंप

बिजनौर। उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के क्रम में कुल 41 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि उर्वरकों के स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार किया गया तथा कुल 09 उर्वरकों के नमूने लिए गए। बिलाई में उर्वरक प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर दो लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, नगीना में अधिकारियों का छापा

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया एवं राजवीर सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील बिजनौर व नजीबाबाद एवं गिरीश चंद, उप कृषि निदेशक, बिजनौर एवं पीएन सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील चांदपुर एवं मनोज रावत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत एवं जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नगीना एवं अमित कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर में उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की गई।

अधिकारियों की टीम ने किया 41 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 41 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि उर्वरकों के स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार किया गया तथा कुल 09 उर्वरकों के नमूने लिए गए। साथ ही मै. विवेक ट्रेडर्स, बिलाई एवं मै0 किसान खाद एवं बीज भंडार, बिलाई द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन से उर्वरकों का वितरण होते हुए पाया गया और पीओएस मशीन में अवशेष स्टाक एवं गोदाम में भंडारित स्टॉक में कोई अंतर नहीं मिला। छापामार कार्रवाई के दौरान ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। निरीक्षण के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को कृषकों की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों, विशेषकर यूरिया उर्वरक का वितरण निर्धारित दर पर किए जाने के निर्देश दिए गए तथा किसी भी दशा में यूरिया उर्वरक की बिक्री बल्क में न किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए।

Posted in , , ,

Leave a comment