
चांदपुर में जगदंबा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत
बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित जगदंबा प्लाई फैक्ट्री में बीती रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात में ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने सुबह फैक्ट्री पहुंचकर विरोध जताया। असंतुष्ट परिजन मामले में इंसाफ मांग रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत हल्दौर मार्ग पर शुगर मिल के पास जगदंबा प्लाई फैक्ट्री है। नितिन पुत्र जयपाल सैनी (22 वर्ष) निवासी ग्राम गल्ला खेड़ी थाना स्योहारा इसी फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रशासन से मौत का कारण पूछा। परिजनों के मुताबिक उसकी मौत सांप का काटना बताया गया। इस पर परिजन संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने फैक्ट्री के गेट के सामने एक चार पहिया वाहन खड़ा कर विरोध जताया। परिजनों का आरोप है कि जब घटना रात में हुई तो उस वक्त क्यों नहीं बुलाया गया और कह रहे हैं कि रात में उंगली में सांप ने काटा है। वह जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा सांप था कि उंगली में काटते ही 2 घंटे में मौत हो गई? उन्हें मामले में इंसाफ चाहिए। वहीं मामले में फैक्ट्री के मालिक ने बात करने की जगह कहीं मीटिंग में व्यस्त होना बताया। यही नहीं बाद में कॉल करने की बात करते हुए फोन काट दिया। करीब 2 घंटे तक उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए फोन नहीं किया। इस मामले में सीएससी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि रात में एक युवक को कुछ लोग लाए थे, जो मृत अवस्था में था। पानी में भीगा होने से उसके कोई निशान दिखाई नहीं दिया। पुलिस के लिए इंफॉर्मेशन भेजी थी। सीओ चांदपुर सर्वम सिंह ने बताया कि सुबह लोग आए थे। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
Leave a comment