newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सरेशाम लूट

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र में सोमवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाश फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से रुपए भरा बैग व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला निवासी मनीष कुमार पुत्र जयराम नजीबाबाद स्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में कलेक्शन का कार्य करता है। बताया गया है कि सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे वह ग्रामीण क्षेत्र से कलेक्शन कर बुंदकी रोड स्थित छोटी नहर से गुजर रहा था। तभी नहर की पुलिया के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे धमकाते हुए रोक लिया। इसके बाद तमंचों के दम पर रुपयों से भरा थैला, एक मोबाइल व बाइक की चाबी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग में करीब 75 से 80 हजार रुपए की नगदी थी। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी हासिल करने के साथ ही उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीड़ित से वारदात के संबंध में सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

Posted in , , ,

Leave a comment