एसपी नीरज जादौन की कुशल नेतृत्व क्षमता है प्रमाण…
…तो सहयोगी व अधीनस्थ स्टाफ की कार्यशैली परिणाम
स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने की बिजनौर पुलिस की प्रशंसा

बिजनौर। आम जनमानस में अपनी छवि के बिल्कुल विपरीत बिजनौर पुलिस ने बेहतरीन और अनुकरणीय कार्य किया है। इसके लिए न सिर्फ पुलिस कप्तान नीरज जादौन की कुशल नेतृत्व क्षमता प्रमाण है बल्कि सहयोगी और अधीनस्थ स्टाफ की कार्यशैली परिणाम। यह कहना है स्वामी अंश चैतन्य महाराज का…

हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष संत सुरक्षा मिशन, संचालक एवं संस्थापक मां कामाख्या शक्ति पीठ महात्मा विदुर कुटी धाम जनपद बिजनौर तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिजनौर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने बिजनौर पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में तीर्थ नगरी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वालों की सुरक्षा को लेकर बिजनौर पुलिस बेहद संजीदा होकर सेवा कार्य में लगी है। आपबीती बताते हुए कहा कि उनका छोटा भाई सचिन कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। वहां से मुरादाबाद आते समय स्वयंभू मोटा महादेव के नाम से प्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ के मंदिर के समीप उसकी तबीयत खराब हो गई। जानकारी मिलने पर उन्होंने सहयोग के लिए मोबाइल फोन से एसएचओ व अन्य कई से संपर्क करने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से किसी से भी संपर्क नहीं हो सका। इस पर उन्होंने सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह को कॉल की। सौभाग्य रहा कि बात हो गई और उनके सहयोग से उनके भाई को जीवनदान मिल गया। सीओ नजीबाबाद ने उनके भाई के प्राथमिक उपचार के साथ ही उसे घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की। स्वामी जी ने कहा कि बिजनौर पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ट्वीट भी किया है। यहां की पुलिस के सेवाभाव से अन्य को भी प्रेरणा लेना चाहिए।

Leave a comment