एएसपी ग्रामीण को सौंपी जांच, 7 दिन में देंगे रिपोर्ट
अवैध हिरासत में रखने पर दरोगा निलंबित
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने एक व्यक्ति को अवैधानिक तरीके से हिरासत में रखने के मामले में दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज को देने के साथ ही 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साभार ~ https://youtube.com/watch?v=MoOLFn4F298&si=avneXeUPcJKv9Ubs
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त उ0नि0 राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध थाना प्रभारी को० शहर द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। रिपोर्ट में अंकित तथ्य के अनुसार उ0नि0 राजेन्द्र सिंह द्वारा एक व्यक्ति को अवैधानिक तरीके से हिरासत में रखने के कारण आमजन में पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है।
इस पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता का परिचय दिये जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने उ0नि0 राजेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को चेतावनी दी हैं कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य, तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बताया गया है कि थाना कोतवाली शहर में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह एक ठगी के मामले की जांच कर रहे थे। दरोगा ने नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भूतपुरी निवासी एक किशोर को रविवार रात हिरासत में ले लिया। कोतवाली शहर में कई घंटों तक थाने में बैठाए रखा। सोमवार सुबह किशोर के परिजनों ने मामले की जानकारी भाकियू नेताओं को दी। भाकियू नेताओं ने थाने पहुंच कर किशोर को अवैध हिरासत में रखने पर नाराजगी जताई। हालांकि शहर कोतवाल के निर्देश पर किशोर को छोड़ दिया गया। वहीं मामले का पता चलने पर एसपी नीरज जादौन ने शहर कोतवाली से इस मामले में रिपोर्ट मांग ली। शहर कोतवाल जीत सिंह की रिपोर्ट के बाद दरोगा राजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया।
Leave a comment