सीओ बने इंस्पेक्टर दोहरे और वर्मा को स्टार लगाकर एसपी एएसपी ने दी बधाई
एसपी, एएसपी सिटी/ग्रामीण ने स्टार लगाकर दी बधाई
बिजनौर में इंस्पेक्टर दोहरे और वर्मा बने सीओ
बिजनौर। जनपद में नियुक्त निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे व निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा की पदोन्नति पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हो गई है। गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में निरीक्षक के पद पर तैनात 117 कर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।


दोनों अधिकारियों के निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा स्टार लगाकर बधाई दी गई। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a comment